कुमाऊँ
प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने में की शिरकत
अल्मोड़ा। यहां भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने भी शिरकत की इस दौरान कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई मन की बात कार्यक्रम में अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी में मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान केंद्र सरकार द्वारा बेहद वरिष्ठ गति से कोविड-19 से निपटने के लिए देशभर में इंतजाम आज किए गए धीरे-धीरे हालात फिर से नियंत्रण में आ गए हैं। साथी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुमाऊं वासियों को भारत सरकार और राज्य सरकार की तरफ से 1 सितंबर से पिथौरागढ़ नैनी सैनी से देहरादून और दिल्ली को जोड़ने के लिए हवाई सेवा की सौगात मिलने जा रही है इसके अलावा हाल ही में आपदा से हुए नुकसान को लेकर भी मुख्यमंत्री से वह मुलाकात कर अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में सड़कों का सरकारी संस्थानों में हुए नुकसान को लेकर भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश की जनता के साथ मन की बात का संवाद हमेशा उत्साहजनक रहा है और जिस तरह प्रकृति के लिए काम करने वाले उत्तराखंड के सच्चिदानंद भारती का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया उससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार उत्तराखंड के क्रियाकलापों में अपने नजर बनाए रखते हैं।
मन की बात कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष रवि रौतेला के अलावा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय वर्मा जिला मंत्री विनीत बिष्ट, जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप सिंह भोज अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी जय सहगल ललित मेहता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।