Connect with us

Uncategorized

ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में पाँच बजे बाद बैंक बंद रखेंगे पीएनबी कर्मी

हल्द्वानी। शाम पांच बजे ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ होगा पीएनबी बैंक कर्मी कार्य नहीं करेंगे।एआईपीएनबीओए उत्तराखंड के सहायक महासचिव हिमांशु बृजवाल ने बताया कि बैंक की ओर से कर्मचारियों पर ट्रांसफर पॉलिसी थोपी जा रही है। इसके लिए 28 और 29 मार्च को पीएनबी नई ट्रांसफर पालिसी के ख़िलाफ़ देशव्यापी हड़ताल करेगा। इसके तहत बैंक कर्मी 28 मार्च तक प्रतिदिन काम खत्म करने के बाद शाम पांच बजे बैंक बंद कर देंगे। उन्होंने बताया कि कैश कार्य खत्म करने के बाद बैंक कर्मी अन्य कार्यों को खत्म करने के लिए बैंक में नहीं रुकेंगे।

यह भी पढ़ें -  UPSC से भी कठिन!, जानें क्यों ट्रेंड कर रही vishal mega mart security guard Job, कितनी है सैलरी?,देखे video

More in Uncategorized

Trending News