Connect with us

कुमाऊँ

पोकलैंड मशीन ने शुरु किया अवरुद्ध भवाली मार्ग का कार्य

नैनीताल। जिले में शुक्रवार को लगातार हो रही बरसात की वजह से भवाली-नैनीताल मार्ग पाइंस के पास भारी भूस्खलन की वजह से बंद हो गया था। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिला प्रशासन व लोनिवि मार्ग खुलवाने के लिए प्रयासरत है। जल्द ही छोटे हल्के वाहन इस रोड पर चलने लगेंगे ।

जिलाधिकारी ने कहा हल्के वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग को खोलने के लिए लोनिवि डिवीजन द्वारा पोकलैंड मशीन लगाकर कर कटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम की गतिविधियों, आईटीआई की सुरक्षा के दृष्टिगत लोनिवि भवाली द्वारा कार्य किया जा रहा हैं। अधिशासी अभियंता लोनिवि भवाली दीपक गुप्ता स्वयं मौके पर अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर कटिंग का कार्य करवा रहे है। उन्होंने बताया कि हल्के वाहनों के लिए मोटरमार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News