Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर निवासी दो अभियुक्तों को पुलिस व SSB टीम नें संयुक्त चेकिंग के दौरान 6.61 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ़्तार

बीते दिन शनिवार 12 अक्टूबर को कार्यवाही करते हुए खंडर नुमा मकान स्टोन क्रेशर वाली रोड के पास से थाना टनकपुर पुलिस टीम व SSB टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत कुलदीप कश्यप पुत्र नन्हेंलाल निवासी टैक्सी स्टैंड टनकपुर जिला चम्पावत के कब्जे से 03.31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद व राजन सक्सेना पुत्र उमेश सक्सेना निवासी शारदा चुंगी टनकपुर जनपद चंपावत के कब्जे से 3.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गण उपरोक्त के विरूद्ध थाना टनकपुर में FIR नंबर 118/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम व SSB टीम में
उ0नि0 श्री ओम प्रकाश थाना टनकपुर,
उपनिरीक्षक अरुण कुमार SSB,
हे0का0 कमल कुमार थाना टनकपुर,
का0 महेश कुमार थाना टनकपुर, कांस्टेबल पुनीत कुमार, कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह, कांस्टेबल,सुरेंद्र सिंह SSB मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले की सुनवाई नजदीक,प्रशासन चौकस…

More in उत्तराखण्ड

Trending News