Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा, भेजा जेल

अल्मोड़ा। नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म को लेकर एक मामला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार तीन छात्रों ने नाबालिग का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैमेल करते रहे। तीनों आरोपी छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने पीड़िता और आरोपी छात्रों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। क्षेत्र निवासी नाबालिक की मां ने मंगलवार को पुलिस से मामले की शिकायत की थी। तहरीर में एसएसजे परिसर के तीनों छात्रों के खिलाफ उनकी बेटी से बार-बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था।उनका आरोप था कि तीनों अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। पुलिस ने धारा 366ए, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल कराने के साथ ही मामले में आरोपी राहुल आर्य पुत्र प्रमोद कुमार निवासी लिगुडता, मनोज कुमार पुत्र मदन राम निवासी ढुगलेख और योगेश कुमार पुत्र रमेश राम निवासी पार्टी चंपावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

More in कुमाऊँ

Trending News