कुमाऊँ
महिला के घर में हुई चोरी मामले में पुलिस ने किया खुलासा गिरफ्तार
रामनगर। यहां कोतवाली क्षेत्र में चोरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को रेवती देवी पत्नी स्वर्गीय किशन राम निवासी चोरपानी द्वारा तहरीर के आधार पर सूचना दी गई कि उनके घर में चोरी हुई है। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की शाम सूरज कुमार पुत्र स्वर्गीय गोपालराम उम्र 20 वर्ष निवासी चोर पानी स्टोन क्रेशर के पास,शिवम वाल्मीकि पुत्र जैनम बाल्मीकि उम्र 24 वर्ष निवासी शिवनगर चोरपानी रामनगर को पनचक्की तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए एक मंगलसूत्र पीली धातु, एक मंगलसूत्र सफेद धातु, दो अदद पाजेब सफेद धातु, एक अंगूठी एक छोटी नथनी सफेद धातु, एक अदद टॉप्स पीली धातु, 8 अदद बिछुए सफेद धातु, एक नाइक के बैग में 8 अदद साड़ियां, एक अदद काली जैकेट, एक कट्टे के अंदर पेट्रोमेक्स मय वर्नर व एक पुरानी सिलाई मशीन बरामद की गई है। कोतवाली रामनगर द्वारा f.i.r. नंबर 480/2021 धारा 380/457/411 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी उपनिरीक्षक आसिफ खान
कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, गगन भंडारी, हेमंत, अभय सिंह, व उपेंद्र राठी, सम्मिलित रहे।