Uncategorized
लाल कुआं यहां पर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर किया गिरफ्तार
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में कच्ची शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है स्थानीय पुलिस की कार्रवाई के बाद भी लोग चोरी छिपे अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं गुरूवार की देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है।
बताते चलें कि लालकुआं पुलिस की लगातार कारवाई के बाद भी अवैध कच्ची शराब तस्करी एवं इसके अवैध के कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है जिससे ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में बिक्री जोरों पर है वहीं शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा आये दिन की जा रही कार्रवाई पर भी अब सवाल उठाने लगे।
यहां ताजा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहां पुलिस ने अवैध कच्ची शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 51 पाउच के साथ घोड़ानाला निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशा उन्मूल अभियान के दौरान कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट स्थित दो किलोमीटर घोड़ानाला के समीप जंगल में चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति उक्त क्षेत्र में कच्ची शराब लेकर आ रहा है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की इस दौरान पुलिस को रोहित मोर्या पुत्र लालू मोर्या आता मिला जिसे पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया चैकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस को 51 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई ।
वही पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, आनंदपुरी मौजूद रहे।