उत्तराखण्ड
भरोसे का हाथ थामे, उम्मीदों का दामन पकड़े: बद्रीनाथ व पुष्कर कुंभ में पुलिस बनी ‘सहारा’।
बद्रीनाथ। श्री बद्रीनाथ धाम में पुलिसकर्मी सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए नहीं रख रहे, बल्कि सच्चे ‘सहारा’ बनकर श्रद्धालुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से कमज़ोर श्रद्धालुओं के लिए, लंबी कतारों में लगना, चढ़ाई वाले रास्ते तय करना या भारी भीड़ से गुज़रना एक कठिन चुनौती हो सकता है। ऐसे में, वर्दी पहने हुए इन जवानों को आगे बढ़कर ज़रूरतमंद लोगों का हाथ थामते हुए देखा जा रहा है।वे सिर्फ हाथ नहीं थाम रहे, बल्कि उन्हें धीरे-धीरे रास्ता दिखा रहे हैं, भीड़ से सुरक्षित निकाल रहे हैं और दर्शन स्थल तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए, यह पुलिस का हाथ केवल शारीरिक सहारा नहीं है, बल्कि एक अनजान माहौल में सुरक्षा, विश्वास और अपने आराध्य तक पहुंचने की उम्मीद का प्रतीक है।
















