Connect with us

उत्तराखण्ड

बैल की जोरदार टक्कर से मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस कांस्टेवल घायल

टनकपुर के राजाराम चौराहे पर बुधवार को मेला ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को आवारा बैल ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब कांस्टेबल धीरज विश्वकर्मा राजाराम चौराहे पर ट्रैफिक क्लियर कर रहे थे, तभी बैल ने पीछे से आकर उन्हें टक्कर मार दी, और कांस्टेबल पास खड़ी साइकिल पर जा गिरे।
घटना के बाद तुरंत कांस्टेबल को घायल अवस्था में उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, टनकपुर और आसपास के क्षेत्रों में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जिससे सड़क हादसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। लोग प्रशासन से इस समस्या के समाधान की अपील कर रहे हैं। घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं को लेकर नगरपालिका की लापरवाही पर रोष भी जताया है। वहीं मेले के दिनों में भीड़ बाद होने के चलते आवारा पशुओं के द्वारा बड़ी दुर्घटना भी घटित की जा सकती है।
कुछ दिनों पूर्व भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें भरी भीड़ वाले क्षेत्र में आवारा पशु लड़ते हुए दिख रहे थे।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  40 IAS अधिकारियों ने लिया अपने कार्यस्थल गांव को गोद,देखें लिस्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News