कुमाऊँ
सलीम हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया खुलासा,यूपी और हिमाचल के पकड़े हत्यारे
रामनगर -पुलिस के द्वारा टैक्सी ड्राइवर सलीम हत्याकांड मामले में खुलासा कर दिया है बता दें कि रामनगर में पिछले सप्ताह नेशनल हाईवे पीरुमदारा के पास स्थित ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे एक अज्ञात शव मिलने के मामले में पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों में दो यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हें जबकि एक हिमाचल के पांवटा साहिब निवासी है।हम आपको बता दें पीरूमदारा में ग्रेट मिशन स्कूल के पास सड़क के किनारे एक पुलिया के नीचे बरामद शव की शिनाख्त पुलिस ने मृतक की शर्ट के कालर पर लगे टैग के आधार पर की थी। पता चला था कि मृतक का नाम सलीम अहमद है। वह देहरादून के रिस्पना नगर, नेहरू कॉलोनी का रहने वाला था। पुलिस ने उसकी काल डिटेल खंगाली तो पता चला कि मोबाइल नंबर 8859500642 से अज्ञात व्यक्ति ने देवभूमि कैब देहरादून से नैनीताल के लिए बुक कराई थी।
पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया तो पता चला कि चांद उर्फ परमजीत नामक व्यक्ति से 25 जून को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल छीन लिया गया था। एसओजी एवं रामनगर पुलिस ने अपने सूचना तंत्र से इस हत्याकांड के करीब पहुंच गई। हत्याकांड का खुलासा करते हुए तंजीम अली पुत्र वाजिद अली निवासी विजय टॉकीज, सहारनपुर, परमीदर सिंह उर्फ पप्पी पुत्र रणदीप सिंह निवासी सूर्या कॉलोनी ,पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश तथा अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी हॉट थाना कुतुब शेर सहारनपुर को हौंडा सिटी कार संख्या UK 07/ BE 7799 के साथ भूतपुरी ठाकुरद्वारा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।