Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

अल्मोड़ा में 161 जिलेटिन रॉड बरामद मामले का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

almora rod baramad khulasa

अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा के पास झाड़ियों में खुले स्थान से बरामद हुई 161 जिलेटिन रॉड के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार ये विस्फोटक करीब आठ साल पुराने हैं, जिन्हें सड़क निर्माण के दौरान चट्टानों को तोड़ने के लिए जमा किया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अल्मोड़ा में 161 जिलेटिन रॉड बरामद मामले का खुलासा

अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र सिंह पींचा ने बताया कि इस मामले में प्रशांत कुमार विष्ट (35) पुत्र रविश चंद्र विष्ट, निवासी चंपावत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2016-17 में उसने तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का कार्य लिया था। उस दौरान वह पास के गांव में किराए के कमरे में रहता था। सड़क निर्माण के दौरान चट्टान आने पर साल 2018 में उसके पार्टनर लवी ने किसी व्यक्ति से संपर्क कर जिलेटिन रॉड मंगवाई थी।

almora

मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की हो रही जांच

आरोपी ने बताया कि आठ साल तक कमरे को खाली नहीं करने पर जून 2025 में मकान मालिक हिम्मत सिंह ने उससे संपर्क किया, लेकिन वह नहीं पहुंचा। आरोपी के कहने पर मकान मालिक ने कमरे का ताला तोड़कर मजदूरों से सफाई कराई और कमरे में रखी सामग्री को झाड़ियों में फेंक दिया। मकान मालिक को यह जानकारी नहीं थी कि सामान में विस्फोटक सामग्री भी मौजूद है। एसएसपी ने कहा कि मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है

More in Uncategorized

Trending News