Connect with us

Uncategorized

पुलिस की गौतस्कर से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में तस्कर को लगी गोली

मीनाक्षी

जनपद में गौवध किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं- एसएसपी मणिकांत मिश्रा। गौतस्कर से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में तस्कर को लगी गोली, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा गौवंश संबंधी मामलों में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी अभियोग कराए जाने की व्यवस्था लागू की गई है। डीजीपी श्री दीपम सेठ के निर्देशों पर अडिग होकर कार्य कर रही उधम सिंह नगर पुलिस। अपराधी का है अच्छा खासा अपराधी इतिहास।

जैसा कि विदित है कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए पारदर्शी और निर्भीक तरीके से पुलिसजन को कार्यवाही किए जाने हेतु जनपद के प्रभारीयों को समय-समय पर निर्देशित किया गया है। जिस पर जनपद उधम सिंह नगर पूर्ण रूप से खरी उतर रही है।

आज दिनांक 3.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा को जानकारी प्राप्त हुई कि कुरैशी मोहल्ला किच्छा में एक व्यक्ति गौ तस्करी कर गौमांस लेकर जाने वाला है । इस पर प्रभारी निरीक्षक किच्छा के द्वारा पुलिस फोर्स को मौके पर तलब कर मुखबिर के बताए अनुसार कुरैशी मोहल्ले में गए , तो एक व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जिसके पीछे एक कट्टा बांधा था, जो पुलिस को देख तेजी से मोटरसाइकिल को मोड़कर भागने लगा। शक होने पर उक्त व्यक्ति को रोकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति मोटरसाइकिल को तेजी से भगा कर सितारगंज की ओर भागने लगा । तब चौकी प्रभारी कलकत्ता फॉर्म को घटना से अवगत कराकर उक्त मोटरसाइकिल को रोकने के लिए बताया गया । जिसका पीछा करने पर मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को कोलकाता फॉर्म को जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे छोड़कर आम के बगीचे की ओर भाग गया, जिसके पीछे-पीछे पुलिस जन भी आम के बगीचे की ओर गए । तो उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया ,जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी तथा उसको मौके पर ही पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम तसलीम पुत्र छोटे निवासी वार्ड नंबर 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 48 वर्ष बताया । जिसके पास से एक अवैध तमंचा मय कारतूस के बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल को चेक करने पर मोटरसाइकिल अपाचे इसके आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी है जिसके पीछे बंधे कट्टे को खोला गया तो बैग के अंदर लगभग 20 किलो गौ मांस था। मुठभेड़ में घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल की किच्छा भेजा गया है। मौके पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है । उक्त तस्लीम के विरुद्ध थाना पुलभट्टा, थाना किच्छा , थाना बहेड़ी में हत्या,भैंस चोरी, गोकशी और चोरी के काफी अभियोग पंजीकृत हैं । सरहदी राज्य के जनपदों से भी अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  यहां घूमने पर GMVN के गेस्ट हाउस में मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट

More in Uncategorized

Trending News