उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर कार्रवाई की तैयारी, पुलिस बल को किया गया ब्रीफ
हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में संचालित अवैध मदरसों के सत्यापन और सीलिंग की कार्रवाई से पहले पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। 13 और 14 अप्रैल को प्रस्तावित कार्रवाई को लेकर पुलिस बल को पहले ही अलर्ट मोड पर लाया गया है।
शनिवार को एसपी सिटी ने कार्रवाई में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया और उन्हें साफ निर्देश दिए कि ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाए। साथ ही, व्यवहार में संयम और कार्यवाही में तय मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि कानून व्यवस्था किसी भी स्थिति में प्रभावित न हो।
ब्रीफिंग के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त, सीओ हल्द्वानी, सीओ लालकुआं, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा समेत प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस का फोकस इस बात पर है कि कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से हो और किसी तरह की अव्यवस्था न फैले।
















