उत्तराखण्ड
बनबसा में टैक्सी चालकों को पुलिस ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालन हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्रअंतर्गत यातायात नियमों के सम्बन्ध में जनजागरुकता व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
थाना बनबसा मे उप निरीक्षक अरविन्द कुमार प्रभारी शारदा बैराज चौकी द्वारा थाना बनबसा क्षेत्रांन्तर्गत संचालित टैक्सी /टुक-टुक /मैजिक /टैक्सी मो0साईकिल चालको के साथ बैठक ली गई दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, रैश ड्राईविंग नहीं करने, व चौपहिया वाहन मे सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, ओवर स्पीड/ओवर सवारी नहीं बैठाने और शराब पीकर वाहन न चलाने की हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही हेल्पलाइन नं0 टोल फ्री नं0 1090/108/112/1930/ के सन्दर्भ मे जागरुक करते हुये सम्बन्धित नंम्बरो के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया, नाबालिको बच्चो को वाहन न चलाने व यातायात नियंमो का पूर्णतः पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी वाहन चालको को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये।
सभी वाहन अपने पूर्व से निर्धारित स्थानो पर खड़े होकर सवारी बिठायेंगे,
किसी भी वाहन चालक द्वारा किसी भी सवारी से अभद्र व्यवहार नही किया जायेगा,
सभी वाहन चालक अपने वाहनो पर किराया सूची चस्पा करेंगे .
सभी अपने वाहनो मे निर्धारित सवारी ही बिठायेंगे,
सभी वाहन चालक सवारियो से निर्धारित किराया ही लेंगें ।