Uncategorized
कुमाऊं की 70 प्रतिशत बहू-बेटियों को पुलिस ने डेढ़ माह में सकुशल किया बरामद
हल्द्वानी। परिजनों की डांट-फटकार सहित अन्य वजहों से नाराज होकर घर से गईं कुमाऊं की 70 प्रतिशत बहू-बेटियों को पुलिस ने डेढ़ माह में सकुशल बरामद कर कार्यकुशलता का परिचय दिया है। ये बेटियां-महिलाएं एक से डेढ़ साल से गुमशुदा थीं। आईजी कुमाऊं के विशेष अभियान की बदौलत महज 45 दिनों ने रेंज की पुलिस ने इनकी बरामदगी कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। रेंज कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक से डेढ़ साल में कुमाऊं की 104 बहू-बेटियां लापता हुई थीं। पुलिस ने अपहरण और गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन लगातार व्यस्तता के कारण गुमशुदा को तलाशने में देरी हो रही थी।
दो माह पहले हल्द्वानी में हुई कप्तानों, निरीक्षकों और विवेचकों की बैठक में आईजी ने इस पर सख्त रुख अख्तियार किया था। उन्होंने गुमशुदा बहू-बेटियों को तलाशने के लिए डेटलाइन जारी कर परिणाम देने के निर्देश दिए थे। 45 दिन तक चले इस अभियान की बदौलत कई घरों की मुस्कान लौट आई है। 104 में से पुलिस ने 72 लापता बहू-बेटियों को तलाशकर परिजनों के हवाले किया है। अन्य के तलाश भी जारी है। 12 सब इंस्पेक्टर, 30 कांस्टेबलों ने खोजे लापता कुमाऊं के 12 दरोगा और 30 कांस्टेबल की जांच के बाद पुलिस को यह सफलता मिली है। इस अभियान के दौरान टीम में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों से विभाग का कोई और काम नहीं लिया गया था। उनका मकसद सिर्फ लापता को तलाशने पर केंद्रित रहा। बाहरी राज्यों से भी बरामद हुए लापता बहू-बेटियों को खोजने के लिए पुलिस ने बाहरी राज्यों में भी दौड़ लगाई। लोकेशन और सीसीटीवी की मदद से पुलिस उत्तराखंड के अलावा यूपी के कई स्थानों, नोएडा, दिल्ली तक गई और गुमशुदा महिलाओं को तलाशा। बरामद करने के बाद इन्हें थाने लाया गया और काउंसलिंग के बाद परिवार को सौंपा। अब महज 30 बहू-बेटियों को खोजना बाकी है। नैनीताल-यूएस नगर से सर्वाधिक लापता आंकड़ों के मुताबिक यूएसनगर से 11 बेटियां और 40 महिलाएं और नैनीताल जिले के 17 बेटियां, 26 महिलाएं लापता हुई थीं। इनमें से 65 को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं पहाड़ के चार जिलों से गुमशुदा की संख्या 10 रही। कोटः सभी कप्तानों, विवेचकों को सख्त दिशा-निर्देश दिए थे कि अभियान चलाकर परिणाम लाएं। पुलिस टीम की मेहनत के बल पर 70 प्रतिशत गुमशुदा युवतियों-महिलाओं की रिकवरी हुई है जो कि एक रिकॉर्ड है। पूरी रेंज की पुलिस टीम बधाई की पात्र है। शेष गुमशुदा महिलाओं को भी शीघ्र तलाश लिया जाएगा। रिद्धिम अग्रवाल, आईजी कुमाऊं




























