Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

देहरादून होटल में मिली युवती की लाश पर पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून। बीते सप्ताह देहरादून के एक होटल के कमरे में एक युवती की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी । मामले की छानबीन कर रही पुलिस ने आज खुलासा करते हुए बताया है कि घंटाघर इलाके के होटल से संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती के लाश का खुलासा हो गया है।

नुसरत नाम की यह युवती होटल के कमरा नंबर 321 में किसी युवक के साथ ठहरी थी। लेकिन वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गया।

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतका आरोपी विजय रावत के साथ रात में होटल में रुकी थी और आरोपी विजय ने ही युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि युवती को होटल में उसके पति जावेद ने छोड़ा था। पुलिस का दावा है कि जावेद अपनी पत्नी नुसरत से गलत काम करवाता था और कई होटलों में पहले भी छोड़कर आता रहा है।एसएसपी योगेन्द्र रावत ने कहा कि आरोपी विजय रावत चमोली जिले का रहने वाला है और वह पहले भी जेल की सजा काट चुका है। युवक पर धोखाधड़ी और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार होने के बाद विजय रावत ने पुलिस को बताया कि नुसरत के पति ने 5 हजार रुपये में नुसरत को उसके पास छोड़ा था। देर रात शराब के नशे में नुसरत ने स्मैक मांगना शुरू किया। मेरे द्वारा स्मैक न होने की बात कहने पर वह मुझ पर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। मैंने काफी देर तक उसे शांत करने की कोशिश की। पर जब वह नहीं मानी, तो गुस्से में आकर मैंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में कबाड़ के गोदाम में हुआ अग्निकांड, सामान जलकर राख

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वारदात के बाद वह होटल से भागने की फिराक में था, पर होटल में लोगों की आवाजाही अधिक होने के कारण वह कुछ समय के लिए वहीं रुक गया। फिर रात में मौका देखकर वहां से बाहर आ गया और पैदल-पैदल रेलवे स्टेशन तक पहुंचा। वहां से आरोपी टेम्पो पकड़कर आईएसबीटी आया और आईएसबीटी से हिमाचल रोडवेज की बस पकड़ कर हरिद्वार चला गया। हरिद्वार से फिर अलीगढ़ की बस पकड़कर मथुरा पहुंचा। वहां दो-तीन दिन रुकने के बाद आरोपी अपने घर चमोली जा रहा था, तभी श्रीनगर के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जिस आईडी से होटल में कमरा बुक करवाया था, वह फेक थी। तब पुलिस ने कमरे की तलाशी ली। वहां पुलिस को विजय के वे कपड़े मिले जो कमरे में पड़े थे। पुलिस ने जब कपड़े की छानबीन की तो पता चला कि दो दिन पहले ही आरोपी युवक ने इसे सेलाकुई से खरीदा था। तब पुलिस हर दिन युवक का पीछा करती गई और श्रीनगर पौड़ी से उसे गिरफ्तार कर लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News