उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में मूर्ति तोड़ने वाले को पुलिस ने लिया हिरासत में
हल्द्वानी के होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति तोड़ने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम सोनू कुमार यादव है। सोनू ने बताया कि बताया कि गणपति विसर्जन के उससे मुर्ति गिर गई थी।अभियुक्त को हिरासत में लेने के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है। फिलहाल पुलिस अभी अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।बता दें कि, मंगलवार सुबह से ही भक्त प्रह्लाद की मूर्ति टूटने को लेकर देर रात जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद से होली ग्राउंड के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रही।



