Connect with us

उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता क्षेत्र में शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने की यह कार्रवाई

लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र में अराजकता कर रहे तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है, इस दौरान पुलिस ने उन्हें जहां कानून का पाठ पढ़ाया वही एक घर से इन युवकों को पकड़कर पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के राजीव नगर प्रथम के एक घर में तीन युवकों को स्थानीय युवाओं ने पकड़कर 112 की मदद से कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय कोतवाली में पकड़े गये तीनों युवकों के साथ कड़ाई से पूछताछ करने के बाद पता चला कि वह क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे, उनका शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया, जिन युवकों का चालान किया गया है, उनमें मनोज सिंह पुत्र नारायण सिंह गांधीनगर प्रथम बिन्दुखत्ता, आशीष पुत्र मोहन राम राजीव नगर बोरिंगपट्टी और गोविंद सिंह बिष्ट उर्फ गंगा पुत्र शेर सिंह शास्त्रीनगर बिंदुखत्ता शामिल है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा ने कहा कि उक्त युवक शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे, जिनको तत्काल गिरफ्तार करके उनका चालान किया गया है, उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  इगास पर्व आज: सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, प्रवासियों से की ये अपील

More in उत्तराखण्ड

Trending News