Uncategorized
रामनगर के व्यापारी के अपहरण की आशंका, 10 लाख लेकर निकले थे, जांच में जुटी पुलिस
मीनाक्षी
रामनगर के एक व्यापारी और पब्लिक स्कूल संचालक पंकज बंसल के रहस्यमयी ढंग से लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पंकज बंसल सोमवार को स्कूटी से 10 लाख रुपए लेकर काशीपुर के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद हल्दुआ के पास उनकी स्कूटी, मोबाइल फोन और खाली बैग मिलने से अपहरण की आशंका गहराने लगी हैलापता व्यापारी की पत्नी रीना बंसल ने रामनगर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रीना बंसल ने पुलिस को बताया कि उनके पति स्कूल के संचालन के साथ-साथ गोल्ड ट्रेडिंग का व्यवसाय भी करते हैं। जब देर शाम तक पंकज घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उन्हें कॉल किया लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। खोजबीन के दौरान हल्दुआ के पास उनका मोबाइल फोन, स्कूटी और रुपयों वाला थैला खाली अवस्था में मिला।सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब पंकज के मोबाइल नंबर से रीना बंसल के फोन पर 75 लाख रुपए की फिरौती की मांग का मैसेज आया। यह बात पुलिस को और अधिक सतर्क कर गई।रामनगर कोतवाल ने बताया कि महिला की तहरीर पर अपहरण, धमकी और फिरौती संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और व्यापारी की सकुशल बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर हर संभावित पहलू से जांच कर रही है। कोतवाल का कहना है कि आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है और तकनीकी साक्ष्यों की भी मदद ली जा रही है।व्यापारी के अचानक लापता होने और फिरौती की मांग से रामनगर के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में भय और चिंता का माहौल है। व्यापारी संगठनों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

