उत्तराखण्ड
खनन वाहन स्वामियों की हड़ताल समाप्त, हड़ताल की आड़ में विपक्ष सेकना चाह रहा था राजनीतिक रोटियां- विपक्ष के समर्थन पर कसा तंज
टनकपुर ( चम्पावत ) माँ शारदा खनन ट्रक यूनियन की चार दिन चली हड़ताल का पांचवे दिन मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय में हुआ समाधान हो गया, शनिवार को क्रेशर स्वामियों और खनन वाहन स्वामियों की भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया और प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान द्वारा मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय में बैठक कराई गई इस दौरान यूनियन की मांग को पूरा करते हुए 55 रूपये प्रति कुंटल पर सहमति बनी इसी के साथ 31 मई तक खनन सामग्री को क्रेशर में गिराए जाने की सहमति बनी जिसके बाद यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर ने हड़ताल को समाप्त किए जाने की घोषणा करी
बता दे 28 फरवरी से ट्रक यूनियन के खनन व्यापारी एक जिला एक वजन और खनन सामग्री का उचित मूल्य देने के साथ अन्य मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे थे इसी बीच पांचवे दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक हैमेश खर्कवाल ने अपना समर्थन देते हुए एक घंटे का मौन धरना दिया वहीं क्रेशर स्वामियों और धरने पर बैठे ट्रक यूनियन के बीच समाधान होने के बाद हड़ताल को समाप्त किए जाने की घोषणा के साथ अध्यक्ष अमन ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा हड़ताल के दौरान हमारे बीच में कुछ विपक्षीय लोग शामिल हो गये थे जो अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बदनाम करने की साज़िश के साथ माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहे थे जिसकी वह निंदा करते है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हैं कि खनन व्यापारियों की हर समस्याओं का समाधान उनके द्वारा समय-समय पर किया जाता है