Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

निकाय चुनाव से पहले उत्तराखंड में सियासी तूफान, कांग्रेस के दो दिग्गज नेता आज थामेंगे भाजपा का दामन

bjp flag

निकाय चुनाव से पहले उत्तराखंड की राजनीति में उबाल देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और आज वो भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे।

निकाय चुनाव से पहले उत्तराखंड में सियासी तूफान

निकाय चुनाव से पहले उत्तराखंड में सियासी तूफान देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अगुवाई में बीजेपी में शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नेता मथुरा दत्त जोशी और पूर्व दर्जाधारी मंत्री बिट्टू कर्नाटक भाजपा में शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर दो बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोनों पार्टी की सदस्यता लेंगे।

पत्नी को टिकट ना मिलने से मथुरा दत्त जोशी थे नाराज

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस से आज ही इस्तीफा दिया है। मथुरा दत्त जोशी पत्नी के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के टिकट ना मिलने को लेकर नाराज थे। इसके लिए उन्होंने पिथौरागढ़ विधायक मयूख मेहर के इस्तीफे या सस्पेंशन की बात कही थी। उन्होंने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन अभी तक मयूख मेहर पर पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अब वो भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं।

पूर्व दर्जाधारी मंत्री बिट्टू कर्नाटक थी थामेंगे BJP का दामन

मथुरा दत्त जोशी के साथ बिट्टू कर्नाटक भी भाजपा का दामन थामेंगे। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व दर्जा धारी मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे बिट्टू कर्नाटक ने एक जनवरी को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से ही उनके बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे थे

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : रामपुर रोड में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर पर चढ़ा सब्जियों से भरा ट्रक

More in Uncategorized

Trending News