कुमाऊँ
पी आर डी स्वयंसेवक संघ की बैठक संपन्न
सितारगंज। सितारगंज में आज पी आर डी स्वयंसेवक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने “पी0आर0डी0 स्वयंसेवक आर्थिक कोष” की स्थापना की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ओमप्रकाश ने कहा कि किसी भी विषम स्वास्थ्य परिस्थिति से निपटने व स्वयंसेवको की आर्थिक सहायता के लिए इस कोश की स्थापना की है। बैठक के दौरान डयूटी से वापस आते समय घायल स्वयंसेवक हेमराज की सहायता पर सहमति जतायी जिसके चलते उपस्थित स्वयंसेवकों ने अस्पताल जाकर बारह हजार रुपये की नगद सहायता की। बैठक में कोषाध्यक्ष भूपराम, सचिव इमरान सहित समस्त प्रान्तीय रक्षक दल स्वयंसेवक उपस्थित रहें।
















