Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने 450 जरूरतमंदों को बांटा राशन

हल्द्वानी। प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया द्वारा अपने कैम्प कार्यालय, पौलिशीट, काढ़गोदाम में आज फिर 450 जरुरत मंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। दीपक बल्यूटिया ने बताया कि कोरोना कर्फ़्यू के चलते लोगों को आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। आज लगभग 450 जरुरत मंद लोगों को राशन वितरित किया गया।

श्री बल्यूटिया ने बताया राशन वितरण कार्यक्रम 10 मई से लगातार चल रहा है। आज तक लगभग 2150 जरुरत मंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा चुका है।कोरोना कर्फ़्यू के बढ़ने से राशन की माँग बढ़ रही है। सरकार को इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कर्फ़्यू हटाने व बाजार खोलने की रणनीति तैयार करनी चाहिए ताकि आजीविका के संकट से जूझ रहे परिवारों को राहत मिल सके।


दीपक बल्यूटिया ने कहा कि कर्फ़्यू के चलते लोगों को रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है ऐसे विषम परिस्तिथि में सरकार ने शीघ्र ही अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे परिवारों को राहत पहुँचाने के लिए उनके बैंक खातों में तत्काल 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता पहुँचानी चाहिए। राशन वितरण करने में पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया, महेशानंद, कौशलेंद्र भट्ट, गौरव बल्यूटिया, संजय जैन, डा० सीमा धानिक, नीरज कांडपाल, डा० रूपा पालिवाल, डा० गायत्री मठपाल, दीप्ति बरौला ने विशेष सहयोंग किया।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News