कुमाऊँ
कोरोना की तीसरी लहर से बचने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां
बागेश्वर। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिये जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अधिकारियों से प्रभावी नियंत्रण और बेहतर इलाज के लिये तैयारी रहने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में कम आयु के बच्चों को ज्यादा संक्रमित करने का अनुमान लगाया जा रहा है और इसके चलते छोटे बच्चों में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण तथा बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है बैठक में जिला अधिकारी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले बच्चों को बचाने के लिए हर संभव प्रयाश करे।उन्होंने जनपद में बच्चा कोरोना वार्ड बनाने के लिए डॉ बी डी जोशी को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना बच्चा वार्ड में सभी व्यवस्था कर ली जाए ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की वयवस्था की जाए, जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बच्चों के बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर स्टाफ नर्स और श्रमिक की तैनाती करने को कहा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बीडी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. वीके सक्सेना, महाप्रबंधक जिला उद्योग जीपी दुर्गापाल, बाल रोग विषेशज्ञ डाॅ. ममता निर्खुपा, जिला आपदा प्रबंधक अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दीपक मेहता