Uncategorized
उत्तराखंड की युवती का यौन शोषण और मतांतरण को बनाया दबाव
देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों बाहरी लोग यहां की भोली भाली युवतियों को फंसा कर उनका यौन शोषण कर रहे हैं, गांव की युवती को शादी का झांसा दे शारीरिक शोषण और फिर बहलाफुसला दिल्ली ले जाकर मतांतरण के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है।
आरोपित समिरुल इस्लाम 10 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर जान से मार डालने की धमकी दे रहा था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर दिल्ली के गोविंदपुरी तुगलकाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अल्मोड़ा पुलिस ने दिल्ली से आरोपित समिरुल इस्लाम को गिरफ्तार कर भेजा जेल, शादी का झांसा देकर भगा ले गया था
एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम दिल्ली में दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर ले आई। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
जनपद अल्मोड़ा के द्वाराहाट के समीपवर्ती गांव से एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया
कि वर्ष 2022 में समिरुल पुत्र सदिकुल इस्लाम निवान पुरिया, मोहल्ला तुगलकाबा (दक्षिणी पूर्वी दिल्ली) इंस्ट जरिये उसकी पुत्री के संपर्क दिल्ली ले जाकर उसने शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि समिरुल व उसके स्वजन पर मतांतरण का दबाव डाल कर उसे पीटा गया। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।



