Connect with us

उत्तराखण्ड

सब्जियों के दाम में 50% की गिरावट यहां 100 रुपये में मिल रही है झोला भर कर सब्जियां

मीनाक्षी

हल्द्वानी।सब्जियों के आसमान छूते दामों से आम आदमी को राहत मिली है बाजार में सब्जियों की कीमत में करीब 50 से 60% की कमी आई है कारोबारियों का कहना है कि बरसात के बाद खेतों में भरपूर सब्जियां तैयार हो गई है जिसके चलते बाजारों में सब्जी के दाम में कमी आई है।
पिछले एक सप्ताह पहले जहां सब्जियां खरीदने के लिए लोगों को भारी भरकम जेब को ढीला करना पड़ता था। लेकिन मंडियों में सब्जियों के आवक और दाम में कमी के चलते अब लोग जमकर सब्जियों की खरीदारी भी कर रहे हैं उत्तराखंड की सबसे बड़ी हल्द्वानी सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम में बड़ी कमी देखी गई है। सब्जी कारोबारीयो की माने तो सब्जी के दामों में 50% से लेकर 60% की कमी आई है बरसात के बाद अधिक उत्पादन के कारण सब्जियों के दाम में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है यही कारण है कि ग्राहकों को सब्जियां कम दामों पर उपलब्ध हो रही हैं गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले तक सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे अचानक बढ़ी ठंड के कारण सब्जियों के दाम में भी कमी आ रही है। छोटे परिवार की बात करें तो पहले सब्जियों से थैला भरने के लिए ₹500 थैला बाजार ले जाने पढ़ते थे लेकिन अब ₹100 में लोग झोला भरकर सब्जी ला रहे है।

अन्य सब्जियों के दाम भी घटे

खुदरा सब्जी मंडी में अधिकाशं सब्जियों के दाम में काफी कमी आ गई है। क्योंकि मांग से अधिक बाजार में सब्जी उपलब्ध है। इस कारण सब्जियों के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई। एक सप्ताह पहले जहां गोभी 60 से ₹70 किलो बिक रही थी वह अब 20 रुपया किलो बिक रहा है। 40 से ₹50 किलो बिकने वाला टमाटर अब 20 से 30 रुपए किलो में बिक रहा है। 30 से ₹40 किलो बिकने वाली भींडी अब 20 से ₹25 किलो बिक रही है। ₹60 किलो बिकने वाली शिमला मिर्च अब 25 से 30 रुपए किलो बिक रही है। 125 से डेढ़ सौ रुपए किलो बिकने वाली बीन सब्जी अब 70 से 80 रुपए किलो बिक रही हैं। ₹200 किलो बिकने वाली मटर अब ₹100 किलो में बिक रही है। इससे 30 से ₹35 किलो बिकने वाली लौकी अब 10 से ₹15 किलो बिक रही है। हरी मिर्च की बात करें तो ₹80 किलो बिकने वाली हरी मिर्च अब 20 से 30 रुपए किलो बिक रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News