कुमाऊँ
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोचर में तीन दिन से नही हैं ऑक्सीजन सिलेंडर
थल पिथौरागढ़। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोचर में तीन दिन से ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं हैं। 600 गांव से घिरे इतने बड़े आबादी वाले क्षेत्र में हर समय ऑक्सीजन उपलब्ध न होना चिंता का विषय हैं। यहां ओपीडी में प्राथमिक उपचार के लिए काफी लोग आते हैं। पांखू,नाचनी,तेजम,मुवानी,क्वीटी,डोर,गिनी बैंड के मरीज भी यहां प्राथमिक उपचार के लिए आते हैं।
अस्पताल के फार्मासिस्ट पी.एन.जोशी ने बताया अस्पताल में तीन छोटे सिलेंडर हैं जिन्हें रिफिलिंग के लिए तीन दिन पूर्व भेजा गया हैं।आज अपने पर्ची में तिथि के आधार पर दूसरे डोज लगाने के लिए कई लोग वैक्सीन लगाने आये थे।उन्हें यह कहकर लौटाया गया कि सरकार की नई गाइड लाइन के तहत उन्हें यह दूसरी डोज 42 से 45 दिन के भीतर लगाई जाएगी। आज 18 लोगों को पहला टीका लगाया गया।इस समय अस्पताल में 10 ही वैक्सीन शेष बची हैं। शुक्रवार से टीकाकरण का काम प्रभावित हो सकता हैं।अठखेत ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान पुष्पा भैसोड़ा ने कहा इतने बड़े क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर हर समय उपलब्ध होनी चाहिए। इसी के साथ वैक्सीन का कोटा भी पर्याप्त होना चाहिए।
रिपोर्ट-अनिल कार्की