Connect with us

Uncategorized

प्रधानमंत्री मोदी कल उत्तराखंड के हर्षिल दौरे पर, माँ गंगा की करेंगे पूजा अर्चना

उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्षिल के दौरे पर आ रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी 6 मार्च को उत्तराखंड के हर्षिल पहुंचेंगे, जहां वह गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री मंदिर समिति प्रधानमंत्री को क्षेत्र की पहचान पारंपरिक परिधान भेंट करेगी, इसके अलावा क्षेत्र की पहचान रासों नृत्य की प्रस्तुति भी प्रधानमंत्री के सामने मुखवा के ग्रामीण करेंगे, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चपकन पहनकर मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे, मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में तीर्थ पुरोहित भी चपकन पहनकर ही मां गंगा की पूजा अर्चना करते हैं, यह पवित्र परिधान माना जाता है और यह मुखवा गांव के सम्मान का प्रतीक है, यह परिधान कोट की तरह दिखाई देता है, और बेहद ही गर्म होता है इसके अलावा मुखवा के ग्रामीण रासों नृत्य की तैयारी भी जोर-जोर से कर रहे हैं, इस नृत्य को प्रधानमंत्री के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा, प्रधानमंत्री के 6 मार्च के हर्षिल दौरे को देखते हुए सभी तैयारियां जोर-शोरों से चल रही हैं, सुरक्षा टीमें हरसिल पहुंच चुकी है और तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है, इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी आर्मी, आइटीबीपी निम और पर्यटन की बाइक रैली और ट्रैकिंग दल को भी रवाना करेंगे, प्रधानमंत्री स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण भी करेंगे जिसमें उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रधानमंत्री हर्षिल में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-वार्ड 12 में लगाया नेत्र शिविर

More in Uncategorized

Trending News