उत्तराखण्ड
सावन के पहले सोमवार को प्रीतम ने संभाला नेताप्रतिपक्ष का पदभार
देहरादून। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज सावन के पहले सोमवार के दिन नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार सम्भाला।
ज्ञात हो कि जानी मानी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया था और आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए नव नियुक्ति नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रीतम सिंह ने आज सुबह 11 बजे विधानसभा भवन में विधिवत रूप से नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण किया।
बता दे कि कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता रहीं डॉ. इंदिरा हृदयेश का 13 जून 2021 को निधन हो गया था, तब से नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त चल रहा था। अब इस पद की जिम्मेदारी प्रीतम सिंह को दे दी गई है। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रीतम सिंह ने कहा कि वह प्रतिपक्ष के नेता के रूप में विधानसभा में जनहित के मुद्दों को जोर शोर से उठाएंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर फिर से उत्तराखंड में सरकार बनायेगी।