Connect with us

उत्तराखण्ड

एन एच पर प्राइवेट बस और बाइक की हुई भिड़ंत,कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने वाहन से भेजा अस्पताल

ऋषिकेश। श्रीनगर नेशवल हाईवे पर बागवान के पास प्राइवेट बस और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब यह हादसा हुआ, तभी वहां से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा गुजर रहे थे। उन्होंने अपने वाहन से घायलों को तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना।

इस दौरान उनके साथ रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी भी मौजूद थे।कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर देहरादून जा रहे थे। वहीं, दोनों घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है.जानकारी के मुताबिक बस ऋषिकेश से गुप्तकाशी जा रही थी, तभी अचानक बस के सामने बाइक सवार दो युवक आ गए और उनकी बस से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वे घायल हो गए। घायलों के नाम आशीष केसरी और अनीस कुमार है। दोनों यूपी के सोनभद्र जिले के रहने वाले हैं. कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया गया कि दोनों घायल युवकों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़ का हल्द्वानी में शानदार स्वागत, कुमाऊं विश्वविद्यालय और शेरवुड स्कूल के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News