Connect with us

Uncategorized

81 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए शुरू की गई प्रक्रिया

हल्द्वानी। उत्तराखंड के 81 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 27 जून से 20 जुलाई तक चलेगी। निदेशक संजय कुमार ने बताया कि इस बार 36 ट्रेडों में कुल 9,656 सीटों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.vpputtarakhand.in या www.dsde.uk.gov.in पर जाकर आईटीआई (एनसीवीईटी) सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में असुविधा होने पर अभ्यर्थी जिले के नोडल संस्थानों जैसे जीआईटीआई देहरादून, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, टनकपुर, पिथौरागढ़, बड़कोट, काशीपुर, हल्द्वानी, हरिद्वार, नई टिहरी, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग और कांडा में स्थापित सुविधा केंद्रों के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।।निदेशक ने बताया कि आईटीआई में प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद युवाओं के लिए उद्योगों में रोजगार की व्यापक संभावनाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील की ताकि वे इस अवसर का लाभ उठा सकें।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रधानाचार्य और शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक

More in Uncategorized

Trending News