उत्तराखण्ड
शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर अपराधियों का होगा प्रचार प्रसार :डीजीपी
उत्तराखंड पुलिस की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है अक्सर आम जनता अपराधियों से परेशान रहती है और पुलिस ने सक्रिय अपराधियों को जनता के सामने बेनकाब करने के लिए एक नया तरीका निकाला है। इसी कड़ी में अब डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों को आदेश जारी कर दिए हैं। अपराधियों के प्रचार के लिए सभी ज़रूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
होता यह है कि एक्टिव अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें छह महीने में जिला बदर किया जाता है। अब पुलिस ने गुंडा एक्ट में निरुद्ध होने पर शातिरों के लिए बड़ा प्लान बना लिया है। हालांकि प्लान पहले भी था मगर इस बार इसे ज़मीन पर उतारने की भी पूरी तैयारी कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस तमाम शहरों के सार्वजनिक स्थानों पर अपराधियों के बड़े बड़े होर्डिंग्स लगवाएगी। जिससे उनका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस कदम से अपराधियों का तमाम जगहों पर ढिंढोरा पिटेगा और वह जनता के सामने अपना चेहरा छिपा नहीं सकेंगे।
इस मामले में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने आदेश दे दिए हैं। इन्हीं आदेशों पर अब प्रदेशभर में अमल होगा। डीजीपी ने बताया कि अब प्रदेश भर में जिला बदर के साथ ही एक्टिव अपराधियों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। जिसके लिए पब्लिक जगहों पर होर्डिंग्स लगाकर ढिंढोरा भी पिटवाया जाएगा।
आपको बता दें कि कुमाऊं में सबसे ज़्यादा आपराधिक मामलों वाला जिला पड़ोसी जिले ऊधमसिंह नगर को माना जाता है। यहां आए दिन तमाम छोटे से लेकर बड़े अपराधों की घटनाएं आती रहती हैं। जिसके बाद बदमाशों को गैंगस्टर और गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया जाता है।
जिसके लिए पहले थाना स्तर फिर जिलाधिकारी कार्यालय और फिर डीएम कोर्ट में कार्रवाई के बाद छह महीने के लिए पुलिस द्वारा जिला बदर किया जाता है। जिले में वर्ष 2020 से अब तक 30 शातिरों के खिलाफ पुलिस गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर चुकी है।