Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रदेश में गलत ढंग से वेतन ले रहे शिक्षकों से वसूली के निर्देश, इन्होंने जताया विरोध

देहरादून। उत्तराखंड में निर्धारित वेतन से अधिक धनराशि ले रहे शिक्षकों से वसूली के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिलों से हर महीने इसकी रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन अब तक निदेशालय को कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

वित्त नियंत्रक मो. गुलफाम अहमद ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा कि शिक्षा विभाग में गलत वेतन तयकर शिक्षकों को भुगतान कर दिया गया है। दूसरी ओर वसूली के विराेध में शिक्षक संघ ने आवाज बुलंद की है। उसने हाईकोर्ट की राेक का भी हवाला दिया है। जो शिक्षक और कर्मचारी नियमों के विपरीत तय से अधिक वेतन ले रहे हैं। उसे ठीक कराकर नियमानुसार वेतन भुगतान कराया जाए।

निर्देश में कहा गया है कि जिलों से हर महीने की 15 तारीख तक इसकी सूचना मांगी गई थी, लेकिन शिक्षा निदेशालय को इस संबंध में सूचना नहीं मिली। हर महीने तय समय पर जिलों से इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराए जाने के साथ ही हर माह 10 तारीख को इसकी समीक्षा की जाए। रघुवीर पुंडीर, प्रदेश अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने कहा कि विभाग शिक्षकों से वेतन की वसूली का निर्देश जारी कर उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है।

इस प्रकरण में पहले ही हाईकोर्ट से रोक लगी है। यदि इसके बाद भी इस तरह के निर्देश जारी किए जाएंगे तो यह कोर्ट की अवमानना होगी।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मिल रहा है सब्सिडी वाला ऋण
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News