उत्तराखण्ड
नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सुरक्षा दीवार का विरोध, सरकारी कार्य में बाधा
हल्द्वानी। इन दिनों नगर निगम प्रशासन द्वारा रेलवे के इर्द-गिर्द सुरक्षा दीवार बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि रेलवे पटरी में सीधे पहुँचने वाले लोगों व मवेशियों की जान बच सके। साथ ही चोरी इत्यादि का भय न हो, ऐसे आम रास्ते को बंद करने का कार्य किया जा रहा था।

लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध कर जबरदस्ती सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई और दीवार को तोड़ दिया गया। स्थानीय सुभाष नगर में रेलवे लाइन से पहले बनाई जा रही सुरक्षा दीवार को स्थानीय लोगों के विरोध करने पर तोड़ा गया। विरोध करने की असली वजह और क्या हो सकती है, फिलहाल इसकी कोई सूचना नहीं है परंतु दीवार बनने से पहले ही उसे तोड़ दिया।
















