कुमाऊँ
विधायक सहायता राशि प्रदान की
सितारगंज। विधायक सितारगंज सौरभ बहुगुणा ने रतन फ़ार्म नंबर 2 अरविन्द नगर में विगत दिनों सांप के काटने से 8 वर्षीय बालक की अकाल मृत्यु हो जाने के बाद वन विभाग से मिलने वाली आर्थिक सहायता का चेक दिया एवं परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। आपको बता दें कि विगत दिनों में रतन फार्म निवासी किशोर जिसका नाम रोहण मण्डल था कि सर्पदंश से मृत्यु हो गयी थी। विधायक के निर्देश पर वन विभाग ने तुरन्त सहायता राशी का चैक उपलब्ध करा दिया जिसको आज विधायक ने वितरित कर दिया। वही ग्रामीण ने विधायक द्वारा वक्त पर सहायता राशी उपलब्ध करने पर आभार प्रकट किया। मौके में विधायक के साथ योगेंद्र रावत, यूनुस शेख, विश्वजीत, मयंक, मुकेश सनवाल, कमलेश सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- नवल कुमार