कुमाऊँ
आर.एस.एस.के प्रांत सेवा प्रमुख पवन गड़कोटी की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सीएम
टनकपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आर एस एस के प्रांत सेवा प्रमुख टनकपुर ज्ञानखेड़ा निवासी पवन गढ़कोटी की माता के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निज निवास पहुंचे। तीरथ सिंह रावत ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर शोक जताया। अति आवश्यक कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री रावत अपराह्न बाद टनकपुर स्टेडियम में हेलीपैड से उतरकर प्रोटोकाल के साथ पवन गढ़कोटी के घर पहुंचे। वहां उन्होंने पवन की माता को श्रधांजलि दी। इससे पूर्व स्टेडियम में भाजपाइयों व प्रशासन ने उन्हें व उनके साथ आये भाजपा प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी व सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल को रिसीव किया।
इस अवसर पर एसडीएम हिमांशु कफलटिया, सी.ओ. अविनाश वर्मा, तहसीलदार ललित मोहन तिवारी,नायब तहसीलदार पिंकी आर्या ए.आर.टी.ओ. रश्मि भट्ट, पवन के भाई ग्राम विकास अधिकारी तपन गढ़कोटी कोतवाल टनकपुर जसवीर सिंह चौहान, एस.ओ. बनबसा धर्मवीर सिंह सोलंकी,एस.आई मनोज सिंह, अंजू यादव, राम सिंह राणा,भाजपा जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, रोहताश अग्रवाल, शिवराज सिंह कठायत,पूरन सिंह महरा, मुकेश जोशी, अक्षत अग्रवाल, बिजेंद्र अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।
संवादाता:- गौरव शर्मा टनकपुर
















