Connect with us

उत्तराखण्ड

सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष और सर्वप्रिय नेता थे पं. नारायण दत्त तिवारी : बल्यूटिया

पर्वत प्रेरणा संवाददाता

हल्द्वानी। स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जन्मशती के अवसर पर इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, काठगोदाम में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. तिवारी जी के जीवन, योगदान और आदर्शों पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि “तिवारी जी एक सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष और सर्वप्रिय नेता थे, जिन्होंने अपने जीवन को जनसेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित किया।”

बल्यूटिया ने कहा कि पं. तिवारी जी की विकासपरक सोच और दूरदर्शिता के कारण ही उत्तराखंड राज्य की मजबूत नींव रखी गई, और आज यह राज्य आत्मविश्वास और स्वाभिमान के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि “तिवारी जी आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर ही हम राज्य को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं।”

संगोष्ठी के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा, तथा सभी शिक्षकों ने स्व. तिवारी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों—हिंदी विभाग की श्रीमती निशा कांडपाल, गणित विभाग के जीवन चंद्र भट्ट, भौतिक विज्ञान के मनमोहन जोशी ने भी तिवारी जी के जीवन, कार्यों और उनके दूरदृष्टा नेतृत्व पर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि तिवारी जी का योगदान न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के विकास में अमिट छाप छोड़ गया है।

कार्यक्रम का संचालन मनमोहन जोशी ने किया। संगोष्ठी में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News