कुमाऊँ
सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के नैनीताल केंद्र द्वारा जन जागरूकता
काठगोदाम स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ऑडिटोरियम में सुरक्षाकर्मियों के बीच आज क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नैनीताल केंद्र द्वारा जन जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता राय अध्यक्ष कावा व उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ अरविंद राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l सर्वप्रथम नैनीताल केंद्र के अधिकारी कलाकारों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत गीत गाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया l ऑडिटोरियम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी, कर्मचारी अपनेेे परिवार के साथ पहुंचे l
पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ काठगोदाम ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा जन जन तक पहुंचाने के लिए यह बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा जाता रहा है और समय-समय पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा भी योजनाओं को लोगों लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता रहा है l लेकिन गीत संगीत के माध्यम से किया जा रहा यह प्रयास बहुत ही आसानी से लोगों के दिलों तक पहुंच जाता है इससे आसान तरीका और कोई दूसरा नहीं हो सकता l
कार्यक्रम प्रभारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी मुख्य अतिथि अनिता राय अध्यक्ष कावा व पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित व अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए क्षेत्रीय भाषा में कोविड-19, टोक्यो ओलंपिक गेम, एक भारत श्रेष्ठ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारत आदि विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीआरपीएफ के सभी अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम के लिए हमें भरपूर सहयोग किया गया l जिस कारण आज हमारा पांच दिवसीय समापन कार्यक्रम हमारे देश के वीर जवानों के बीच संपन्न किया पाया l