कुमाऊँ
नशा कारोबार रोकने को लेकर जनसभा
हल्द्वानी। राजपुरा में नशे के कारोबार को रोकने के लिए जनसभा का आयोजन किया गया। नशा मुक्त सँघर्ष समिति के द्वारा आयोजित जन सभा में निर्णय लिया गया कि नशे को जड़ से समाप्त होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान दिनेश रन्धवा, हेमन्त साहू ने कहा नशे के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा , जब तक राजपुरा से शत प्रतिशत नशा मुक्त नही होता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि विक्रम रन्धवा व पंकज कश्यप ने पिछले 6 दिनों में राजपुरा में नशे में काफी लगाम लगा ली है। हम सभी ने संकल्प ले लिया कि मोहल्ले को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने का पूरा प्रयास रहेगा।
जन सभा के दौरान राजपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल ने कहा कोई अनजान व्यक्ति मोहल्ले में दिखाई दे, सीधे पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि राजपुरा से नशा को पूरी तरह से खत्म करने लिये पुलिस लगातार अभियान चलायेगी।
इस मौके पर रजनी देबी सरोज आर्या, करन कुमार ,अंकु पावर, यशपाल आर्या, महेश आर्या, विरमा चौहान, कुनाल रन्धवा, सुरजीत सिंह, गीता मठपाल, विमला कश्यप, ऊषा कश्यप , बेबी शर्मा ,कुसुम सक्सेना प्रेमा बिष्ट, सन्तोष सक्सेना ,मनीषा जोशी, शिवानी आर्या, लछमी शर्मा, अनिता शर्मा, राधा शर्मा, रिंकी शर्मा, सोनी कश्यप ,बीना कश्यप , रजनी शर्मा ,मुकेश कुमार समेत जनसभा में सैकड़ों लोग शामिल थे।