Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

जन समस्या निवारण सेवा समिति ने किया सभा का आयोजन

हल्द्वानी। गफूर बस्ती से गौजाजाली तक की विवादित रेलवे भूमि को लेकर यहां रहने वाले लोगों में जागरूकता लाने के लिए जन समस्या निवारण समिति ने एक सभा का आयोजन किया।

जन समस्या निवारण सेवा समिति गफूर बस्ती वार्ड नंबर 24 हल्द्वानी जिला नैनीताल के द्वारा रेलवे कि जो गफूर बस्ती से लेकर गौजाजाली तक की विवादित रेलवे भूमि को गफूर बस्ती से गौजाजाली तक के सभी लोगों को बेदखली नोटिस जारी हुए हैं , उनको खारिज कराने तथा इन्द्रनगर के लोगों को जागरुक करने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा में समिति के अध्यक्ष एवं आरटीआई कार्यकर्ता सैफ अली सिद्दीकी ने कहा की राज संपदा अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल बरेली द्वारा गफूर बस्ती से लेकर गौजाजाली हल्द्वानी तक के क्षेत्र के लोगों को जो बेदखली के नोटिस जारी किए हैं।वह गलत तरह से जारी किए गए हैं। उन्होने कहा कि इसको लेकर समिति अब उच्च न्यायलय में जनहित याचिका दायर करेगी। इस अवसर पर जन समस्या निवारण सेवा समिति के अध्यक्ष एवं आरटीआई कार्यकर्ता सैफअली अली सिद्दीकी, उपाध्यक्ष तय्यब रजा आजाद, सचिव शाहिद, कोषाध्यक्ष मो0 मोबीन, मीडिया प्रभारी मो0 निशात, अनीस अहमद, बाबू भाई, मो० इरफान, जाहिद भाई, इस्माईल, मो० अमान, इन्तेकाफ भाई, गुडी, रईस, लल्ला भाई, साबिर हुसैन आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  एक अभियुक्त को 376 आईपीसी में विशेष सत्र न्यायालय चंपावत से मिली ज़मानत, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शुक्ला ने करी पैरवी
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News