Connect with us

उत्तराखण्ड

गृह विज्ञान विभाग द्वारा प्रसार प्रचार कार्यक्रम

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा प्रसार प्रचार कार्यक्रम के अंतर्गत दिसम्बर माह, 2023 में नैनीताल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज, गुनियालेख (धारी ब्लाक), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बनभूलपुरा, राजकीय इंटर कॉलेज, लामाचौड़, इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी तथा राजकीय इंटर कॉलेज, बिन्दुखेड़ा (लालकुँआ) में विभिन्न गतिविधियाँ की गईं ।

प्रसार प्रचार कार्यक्रम के अन्तर्गत गृह विज्ञान के संकाय सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों के मध्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों का प्रचार एवं प्रसार किया गया और विद्यार्थियों को विभाग के पाठ्यक्रमों से सम्बंधित पेम्फ्लेट्स भी वितरित किये गए। विद्यार्थियों में पोषण सम्बंधी जागरुकता के लिए संकाय सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए गए। विद्यार्थियों के लिए आहारीय परामर्श सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों की पोषण सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किया गया। गृह विज्ञान के संकाय सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग भी की गई। साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों के लिए जलपान का आयोजन भी किया गया। प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं विद्यालय के परामर्श एवं निर्देशन प्रकोष्ठ से भी गृह विज्ञान विभाग के संकाय सदस्यों ने पृथक से गृह विज्ञान विभाग के विभिन्न पाठ्यक्रमों पर चर्चा की। कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ० दीपिका वर्मा, डॉ० प्रीति बोरा, श्रीमती मोनिका द्विवेदी, डॉ० ज्योति जोशी और डॉ० पूजा भट्ट उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग में 276 पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती, बोर्ड को भेजा बैगलॉक पदों का प्रस्ताव

More in उत्तराखण्ड

Trending News