कुमाऊँ
वृद्धाश्राम में परिवार के साथ किया पौधारोपण
हलद्वानी। यहां पर यूथ काग्रेस के प्रदेश महासचिव ह्रदेश कुमार आर्या ने वार्ड न 37 में स्तिथ’आश्रय सेवा समिती’ ‘वृद्धाश्राम परिवार’के साथ वृक्षारोपन किया।इस मौके ह्रदेश कुमार ने कहाँ हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिये तकि पर्यावरण बेहतर बना रहे।इस मौके ह्रदेश कुमार ने अपने पिता की स्मृति मे पूर्व मे लगाये गए वृक्ष की साफ सफाई भी की।