उत्तराखण्ड
यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल द्वारा किया गया पुनीत सागर अभियान का आयोजन
नैनीताल। 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल द्वारा रविवार को पुनीत सागर अभियान आयोजित किया गया जिसमें नैनीताल एनसीसी कैडेट्स के अतिरिक्त एन जी ओ नैनी महिला बाल विकास समिति व नाव चालको द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।इस दौरान तल्लीताल डाँठ से एलफिंस्टन होटल तक झील के किनारों से प्लास्टिक और अन्य कचरे की सफाई की गई। इस अभियान में नैनी झील से लगभग 150 किलो कचरा एकत्र कर निस्तारित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नैनीताल के पूर्व एसडीएम तथा वर्तमान में विकास नगर के एसडीएम विनोद कुमार ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स के जीवन में अनुशासन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है और कैडेट्स एनसीसी के साथ अपनी पढ़ाई में भी अनुशासन रख हुए अपने सपनों को प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि सोशल मीडिया के स्थान पर समाचार पत्र विभिन्न विषयों की जानकारी रख तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के स्वरूप को समझकर तैयारी करनी होगी,जिससे कैडेट्स उच्च पदों को प्राप्त कर सकते हैं।
एनसीसी अधिकारी सब ले डॉ रीतेश साह ने बताया कि पुनीत सागर अभियान का उद्देश्य स्थानीय लोगों को ‘स्वच्छ भारत’ के बारे में जागरूक करना और उन्हें संवेदनशील बनाना है। झील के किनारों को साफ रखने के महत्व के बारे में स्थानीय आबादी और आने वाली पीढ़ियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए इसकी परिकल्पना की गई है। इस अभियान को व्यापक लोकप्रियता मिली जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किया था।
इस दौरान भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर सुनीत बलूनी, पीआई स्टाफ सुरेंद्र कुमार, जयभान व हेमंत ने भाग लिया। डीएसबी परिसर नैनीताल के कैडेट कैप्टेन आकांक्षा चंद, आरिन राणा, सचिन जलाल, निर्मला, गणेश, हिमांशु, नवल, प्रियांशु पोखरिया, सोनिया, ऋतु, रिया सहित नौसेना विंग के 50 कैडेट्स मौजूद रहे।