उत्तराखण्ड
ड्यूटी के दौरान पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को लापरवाही पड़ गयी भारी, सस्पेंड
राज्य के चमोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि यहां पर द्वितीय अधिशासी अभियंता दीपक कुमार का आपदा खंड चमोली से निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग थराली में ट्रांसफर किया गया था। दीपक कुमार के ऊपर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने और आदेशों का पालन नहीं करने के गंभीर आरोप लगे। जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत ही इस पर सख्त एक्शन लेते हुए और आचरण नियमावली के अंतर्गत प्रावधानों का उल्लंघन करने के चलते अनुशासित कार्यवाही की है।
लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने बताया की फिलहाल अधिशासी अभियंता दीपक कुमार को सस्पेंड किया गया है और मामले की जांच पड़ताल के बाद अगर उनके ऊपर लगे अन्य गंभीर आरोप सिद्ध होते हैं तो भविष्य में उनके खिलाफ और भी अधिक कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।आरके सुधांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और उनके ऊपर लगे आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है.