कुमाऊँ
खतरे की जद में आया क्वारब पुल, पड़ी दरार
अल्मोड़ा। जनपद अल्मोडा और नैनीताल जिले को जोड़ने वाला क्वारब पुल खतरे की जद में आ गया है। पुल में दरार पड़ने से आवाजाही का संकट पैदा हो गया है। आज प्रातः लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि पुल के बीच में एक बडा गड्ढा हो गया है। जिससे खतरा बना हुआ है। इसके बाद एनएच की टीम मौके के लिये रवाना हो गई है और बड़े वाहनों के लिये यातायात को फिलहाल बंद कर दिया है।
समाजिक कार्यकर्ता मुकेश गुरुरानी ने बताया गया कि आज सुबह किसी काम के लिए हल्द्वानी को जा रहे थे। तभी क्वारब पुल के पास पहुंचने के बाद पुल के बीचों बीच एक गड्ढा दिखाई दिया और पुल के दोनों ओर बहनों की लम्बी कतार लगी हुई थी। इधर एनएच के अवर अभियंता महेश चंद्र जोशी ने बताया कि ऐहतियातन बड़े वाहनों के लिये दोनो ओर से यातायात को बंद कर दिया गया है और पुल के बीच में बड़ा गड्ढा हुआ है इसे जल्द ही रिपेयर करवाकर यातायात को सुचारू कराने का प्रयास किया जायेगा। फिलहाल पुल के दोनों ओर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर रखी है। आगे के लिए भी इस पुल को तत्काल बदलना ही होगा।
रिपोर्ट-दीपक मेहता