उत्तराखण्ड
टनकपुर में तीन महीने बाद शुरु हुआ राफ्टिंग कैम 12 विदेशियों के साथ 62 बच्चों ने उठाया राफ्टिंग का लुफ्त
टनकपुर । मानसून की बजह से काली नदी में जल स्तर बढ़ जाने के कारण करीब तीन महीने से बंद पड़े राफ्टिंग केम्प की अब शुरआत हो चुकी है जिसके चलते राफ्टिंग का शोक रखने वाले टूरिस्ट काफी संख्या में टनकपुर मोनी बाबा के राफ्टिंग केम्प में पहुंच रहे है और राफ्टिंग का भरपूर आनंद उठा रहे है।
आपको बता दें राफ्टिंग के शुरुआती पहले दिन मैं रॉयल एनफील्ड के ब्रांड एंबेसडर क्लिफटीन द्वारा ग्रुप का संचालन किया गया वही मेस्टर्न स्टॉन्ग स्कुल बनबसा की तरफ से 12 विदेशी टूरिस्ट के साथ 62 बच्चों नें राफ्टिंग का भरपूर आनंद लिया।
रिपोर्ट – विनोद पाल