कुमाऊँ
राज्य के सीमांत क्षेत्र में रेल लाइन बनाना जरूरी :गोस्वामी
टनकपुर बागेश्वर रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष गंगा गिरि गोस्वामी ने कहा है कि टनकपुर-किच्छा बड़ी रेल लाइन से को जोड़ने के लिए कई बार निवेदन किया जा चुका है। इसके साथ ही टनकपुर से बागेश्वर, टनकपुर-जौलजीवी और हल्द्वानी, रामनगर, कोटद्वार, हरिद्वार रेल मार्ग निर्माण के लिए भी भारत सरकार से कई बार मांग की गई है।जारी विज्ञप्ति में श्री गोस्वामी ने कहा है कि पिछले बजट सत्र में फाइनल सर्वे का कार्य प्रारंभ करने की घोषणा हुई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। श्री गोस्वामी ने कहा कि संघर्ष समिति द्वारा उक्त रेल मार्ग निर्माण के लिए कई बार जंतर-मंतर में प्रदर्शन भी किये हैं। बावजूद इसके भारत सरकार द्वारा पर्वतीय भू-भाग की उपेक्षा की है। जबकि देश का उत्तराखंड राज्य चंपावत व पिथौरागढ़ जिले सीमांत क्षेत्र के अंतर्गत हैं।
श्री गोस्वामी ने कहा पिछले लोक सभा चुनाव के दौरान पिथौरागढ़ में हुई जनसभा में मुद्दा बनाकर प्रधानमंत्री ने भी नैसर्गिक सौंदर्य से अभिभूत होकर इस क्षेत्र में रेल लाइन की आवश्यकता पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के वीर सपूतों ने हमेशा से ही भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।
रिपोर्ट-गौरव शर्मा
















