Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

गढ़वाल

रेलवे पुलिस ने सामान चुराने और खरीदने के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार

रेलवे पुलिस के द्वारा रेलवे का सामान चुराने वाले दो युवकों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है बता दे कि मामला ऋषिकेश ऋषिकेश का है यहां पर ऋषिकेश रेलवे स्टेशन और हेमकुंट एक्सप्रेस का है यहां पर युवकों के द्वारा रेलवे का सामान चोरी किया जाता था और उन्हें भेज दिया जाता था।

आरपीएफ के निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन पर पिछले लंबे समय से सामान चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। इस मामले में रेलवे स्टेशन के आसपास सादी वर्दी में टीम की तैनाती की गई। बुधवार की शाम रेलवे स्टेशन के बाथरूम से टोंटी व अन्य सामान चोरी हो गया। रेलवे स्टेशन सहित वीरभद्र स्टेशन तक पुलिस की टीम अलग-अलग तैनात की गई थी। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम पुराना रेलवे स्टेशन परिसर की टूटी दीवार से निकल कर दो युवक बाजार की ओर आगे बढ़ रहे थे।

इस बीच संदेह होने पर रेलवे पुलिस की टीम ने उनका पीछा किया। पुलिस को देख कर इनमें शामिल एक युवक सड़क के किनारे जाकर छिप गया। जिसके बाद घेराबंदी करके इन दोनों युवकों को पकड़ लिया गया,आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि इस दौरान दुर्गेश ने पुलिस से हाथ छुड़ाया और मौके से भाग गया। कुछ दूर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया। इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को इन्होंने हेमकुंड एक्सप्रेस के सामान्य और एसी कोच के भीतर शौचालय से टोंटी और अन्य सामान चुराया था। जो परशुराम चौक शांति नगर स्थित एक कबाड़ी की दुकान में 15 सौ रुपये में बेच दिया था। रेलवे पुलिस के मुताबिक दोनों ही युवक नशा करने के आदी है, इस पैसे से उन्होंने नशा किया पैसे खत्म हो गए तो बुधवार की शाम इन्होंने फिर योग नगरी रेलवे स्टेशन से सामान चुराया। जिसके बाद यह पकड़े गए। रेलवे पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्तियों में दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी सदानंद मार्ग ऋषिकेश और अंकित पुत्र रमेश निवासी नई जाटव बस्ती आशुतोष नगर ऋषिकेश शामिल है। आरपीएफ निरीक्षक के मुताबिक यह दोनों व्यक्ति फैजान पुत्र जमील अहमद निवासी परशुराम चौक शांति नगर ऋषिकेश को रेलवे से चुराया गया सामान बेचते थे।

इस व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपितों को राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल कराने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in गढ़वाल

Trending News