कुमाऊँ
टनकपुर-पीलीभीत-बरेली के बीच कल से रेलवे सेवा शुरू
टनकपुर। कल यानि 29 जून से पीलीभीत और टनकपुर के बीच बरेली तक के लिए पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण ट्रेनों का संचालन पूर्ण रुप से बंद हो गया था। लेकिन अब टनकपुर की जनता के लिए खुशखबरी है। टनकपुर से फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि पर्वत प्रेरणा न्यूज को रेलवे विभाग से जो सूचना मिली है। उसके अनुसार पीलीभीत जंक्शन से बरेली सिटी के लिए ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। बरेली सिटी से 29 जून 2021 को 14:45 पर ट्रेन संख्या 05349 पीलीभीत के लिए रवाना होगी और 16:35 बजे पीलीभीत स्टेशन पहुंचेगी। 29 जून 2021 को ही पीलीभीत जंक्शन से ट्रेन संख्या 05341 सुबह 7:15 बजे टनकपुर स्टेशन के लिए रवाना होगी और सुबह 9:00 बजे टनकपुर स्टेशन पहुंचेगी।
टनकपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 05342 पीलीभीत जंक्शन के लिए रवाना होगी और 14:40 बजे पीलीभीत जंक्शन पहुंचेगी। पीलीभीत जंक्शन से ट्रेन संख्या 05340 बरेली सिटी के लिए रवाना होगी और शाम 16:55 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी। ट्रेनों के संचालन का समय सारणी कोरोना की दूसरी लहर से पहले की ही रखी गई है। अब आम जनमानस को और गरीब तबके के लोगों को ट्रेनों की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। रेलवे विभाग के इस फैसले से गरीब तबके के लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं। जगह-जगह लोग रेलवे विभाग की तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि लॉकडाउन में बस का सफर काफी महंगा था। अब ट्रेन का सफर करना गरीब तबके के लोगों के लिए संभव हो सकेगा।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर