Connect with us

उत्तराखण्ड

रेलवे क्रॉसिंग के समीप वर्षों पुराने होटल पर चला पीला पंजा, रेलवे अमृत योजना के तहत हटा रहा अतिक्रमण

टनकपुर। रेलवे विभाग इन दोनों अमृत योजना के तहत चल रहे विकास कार्य को लेकर रेलवे अपनी भूमि से अतिक्रमणकारियों को हटाए जाने का कार्य कर रहा है विगत एक सप्ताह पहले रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप वर्मा लाईन पर करीब 60 से अधिक कच्ची झोपड़ियां को हटाया जा चुका है।

वहीं शनिवार को भी रेलवे क्रॉसिंग के समीप कई वर्षों से बने तीन मंजिला होटल पर अतिक्रमण कारवाई की गयी इस दौरान जेसीबी की मदद से रेलवे विभाग द्वारा होटल व ई-रिक्शा स्टैंड को ध्वस्त कर दिया गया अतिक्रमण कारवाई में रेलवे प्रशासन,रेलवे पुलिस बल,व स्थानीय पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन मौजूद रहा, मालूम हो की रेलवे क्रॉसिंग के पास बने पांच तीन मंजिला होटल स्वामियों द्वारा कोर्ट में मामला चल रहा था कोर्ट से राहत न मिलने व केस हारने के बाद रेलवे द्वारा दिए गए नोटिस का पालन करते हुए होटल स्वामी स्वयं ही अपना सामान हटाने लगे

रेलवे पुलिस फोर्स इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश नें बताया की अख्तरी बेगम पत्नी मोहम्मद अंसारी, खुर्शीद पत्नी मोहम्मद हनीफ, सुरेंद्र गुप्ता,प्रतिभा अग्रवाल, तुलसी गुप्ता को अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस दिए गए थे जिसके चलते आज शनिवार को अतिक्रमण कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है इसी क्रम में आज एक तीन मंजिला होटल और उसके समीप ई रिक्शा स्टैंड पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस गांव में चार दशक बाद मनाई दिवाली, दिखा उत्साह

More in उत्तराखण्ड

Trending News